रिलायंस का बाजार पूंजीकरण 35,000 करोड़ रुपये से अधिक बढकर 12 लाख करोड़ रुपये के पार

punjabkesari.in Monday, Jul 13, 2020 - 07:37 PM (IST)

नयी दिल्ली, 13 जुलाई (भाषा) रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण सोमवार को 12 लाख करोड़ रुपये के स्तर को पार कर गया। कंपनी के शेयरों में तेजी के चलते उसने इस मुकाम को हासिल किया है।

बीएसई पर कंपनी का शेयर 2.97 प्रतिशत चढ़कर 1,934.30 रुपये पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 3.64 प्रतिशत बढ़कर 1,947 रुपये पर पहुंच गया था।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर कंपनी का शेयर 3.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,938.70 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यहां पर भी कंपनी का शेयर 3.70 प्रतिशत के उछाल के साथ 1,947.70 रुपये के स्तर को छू गया।

शेयर भाव में इस तेजी के चलते कंपनी का बाजार पूंजीकरण बीएसई पर 35,373.88 करोड़ रुपये बढ़कर 12,26,231.01 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

रिलायंस इंडस्ट्रीज सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में सबसे अधिक लाभ में चल रही है। कंपनी ने रविवार को प्रौद्योगिकी कंपनी क्वालकॉम से 730 करोड़ रुपये का निवेश हासिल करने की घोषणा की थी। अप्रैल से अब तक कंपनी अपनी डिजिटल इकाई जियो प्लेटफार्म्स में दुनियाभर के विभिन्न निवेशकों से 1.18 लाख करोड़ रुपये का निवेश हासिल कर चुकी है। कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स में अब तक 25.24 प्रतिशत हिस्सेदारी इन निवेशकों को बेची है। इसके बाद से ही कंपनी के शेयरों में तेजी का रुख बना हुआ है।

पिछले महीने रिलायंस 11 लाख करोड़ रुपये बाजार पूंजीकरण हासिल करने वाली देश की पहली कंपनी बनी थी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News