सोने में 232 रुपये और चांदी में 1,275 रुपये की तेजी

punjabkesari.in Thursday, Jul 09, 2020 - 08:06 PM (IST)

नयी दिल्ली, नौ जुलाई (भाषा) वैश्विक बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमत में आई तेजी के अनुरूप दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना भाव बृहस्पतिवार को 232 रुपये की तेजी के साथ 50,184 रूपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।

बुधवार को सोना 49,952 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी की कीमत भी 1,275 रुपये के उछाल के साथ 52,930 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ जो कीमत बुधवार को 51,655 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,813 डॉलर प्रति औंस और चांदी 18.94 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ।

एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘ कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मामलों को लेकर ऊपजी चिंताओं के बीच सुरक्षित निवेश के विकल्प के बतौर बहुमूल्य धातुओं की लिवालीी बढ़ने से सोने की कीमतों में तेजी आई।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News