दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति में ‘उल्लेखनीय’ सुधार: गृह मंत्रालय

punjabkesari.in Thursday, Jul 09, 2020 - 05:52 PM (IST)

नयी दिल्ली, नौ जुलाई (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में हाल के दिनों में कोविड-19 की स्थिति में उल्लेखनीय सुधार हुआ है, जहां लोगों के स्वस्थ होने की दर 72 प्रतिशत से अधिक हो गई है तथा संक्रमण के मामलों के दुगुना होने की अवधि 30 दिन पर पहुंच गई है।

गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आठ जुलाई तक 6.79 लाख से अधिक जांच, प्रति 10 लाख आबादी पर 35,780 जांच की गई है और हर रोज 20 हजार से अधिक जांच की जा रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रतिदिन जांच क्षमता में वृद्धि के बावजूद दिल्ली में उपचाराधीन मरीजों की संख्या नियंत्रण में है।’’
श्रीवास्तव ने कहा कि बृहस्पतिवार तक के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 23,452 है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News