चीन के साथ सीमा पर पूर्व की यथास्थिति की बहाली सुनिश्चित हो: कांग्रेस

punjabkesari.in Tuesday, Jul 07, 2020 - 11:24 PM (IST)

नयी दिल्ली, सात जुलाई (भाषा) कांग्रेस ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चल रहे गतिरोध के बीच चीनी सैनिकों के पीछे हटने के लिए सहमति बनने की पृष्ठभूमि में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पुराने ट्वीट का हवाला देते हुए उन पर निशाना साधा और कहा कि चीन के साथ सीमा पर पूर्व की यथास्थिति बहाल होनी चाहिए।

गौरतलब है कि सीमा पर तनाव कम होने के पहले संकेत के रूप में चीनी सेना ने पूर्वी लद्दाख में कुछ इलाकों से अपनी सीमित वापसी शुरू कर दी है। इससे पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने टेलीफोन पर बात की जिसमें वे एलएसी से सैनिकों के ‘‘तेजी से’’ पीछे हटने की प्रक्रिया को पूरा करने पर सहमत हुए।

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कुछ पूर्व राजनयिकों और पूर्व सैन्य अधिकारियों के बयानों से जुड़ी खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री जी, चीन के साथ पूर्व की यथास्थिति की बहाली सुनिश्चित करना ही एकमात्र राष्ट्रीय हित है। कृपया इन्हें सुनिए।’’
उन्होंने गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा, ‘‘प्रधानमंत्री जी, क्या आपके शब्द याद हैं? क्या आपके शब्दों के कोई मायने हैं? क्या बताएंगे की अब हमारी सेना हमारी सरज़मीं से क्यों पीछे हट रही हैं? देश जबाब मांगता है।’’
मोदी ने 13 मई, 2013 को किए ट्वीट में कथित तौर पर कहा था कि ‘‘चीन अपने सैनिकों को पीछे हटा रहा है, लेकिन मुझे हैरानी होती है कि भारतीय सैनिक भारत की सीमा से ही पीछे क्यों हट रहे हैं? हम पीछे क्यों हटे हैं? ’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News