एनटीपीसी कामेंग परियोजना की 150 मेगावाट की दूसरी इकाई चालू

punjabkesari.in Wednesday, Jul 01, 2020 - 05:19 PM (IST)

नयी दिल्ली, एक जुलाई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी ने बुधवार को कहा कि कामेंग जल विद्युत परियोजना की 150 मेगावाट की दूसरी इकाई व्यावसायिक रूप से चालू हो गई है।
इससे पहले जून 2020 को 150 मेगावाट की पहली इकाई को व्यावसायिक रूप से चालू किया गया था।
एनटीपीसी ने बताया कि इस संयंत्र की 150 मेगावाट की शेष तीसरी इकाई को वर्तमान वित्त वर्ष में ही व्यावसायिक रूप से चालू किए जाने की उम्मीद है। इस परियोजना की कुल क्षमता 450 मेगावाट है।

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि एनटीपीसी लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनईईपीसीओ) की कामेंग जल-विद्युत परियोजना की 150 मेगावाट की यूनिट-2 को एक जूलाई से चालू कर दिया गया है।
इसके साथ ही एनटीपीसी समूह की वाणिज्यिक क्षमता 62,086 मेगावाट तक पहुंच गई है।
इस साल मार्च में एनटीपीसी ने सरकार से 4,000 करोड़ रुपये में एनईईपीसीओ की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News