पीएम मत्स्य संपदा योजना के परिचालन दिशानिर्देश जारी

punjabkesari.in Tuesday, Jun 30, 2020 - 10:20 PM (IST)

नयी दिल्ली, 30 जून (भाषा) मत्स्यपालन मंत्री गिरिराज सिंह ने मंगलवार को 20,050 करोड़ रुपये की प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (पीएमएमएसवाई) के परिचालन संबंधी दिशानिर्देश जारी किये।
यह जानकारी देते हुए एक सरकारी बयान में सिंह के हवाले से कहा गया है, ‘‘मत्स्य पालन श्रृंखला के साथ विविध हस्तक्षेपों के साथ पीएमएमएसवाई, मत्स्य पालन और जलीय कृषि क्षेत्र में क्रांति लाएगा और इसे अगले स्तर तक बढ़ाएगा।’’ मंत्री ने आशा व्यक्त की कि यह दिशानिर्देश, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को इस योजना के त्वरित कार्यान्वयन में मदद करेंगे।केंद्र ने मई में मत्स्य क्षेत्र के टिकाऊ विकास के लिए एक नई ‘पीएमएसएसवाई योजना’ घोषित की थी।
मंत्री ने एक ‘न्यूजलेटर’ “मत्स्य संपदा” का भी अनावरण किया।
इस समारोह में मत्स्य राज्य मंत्री प्रताप चंद्र सारंगी, मत्स्य सचिव राजीव रंजन और वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News