सेबी ने शीन एग्रो के निदेशकों पर लगाया 25 लाख रुपये का जुर्माना

punjabkesari.in Tuesday, Jun 30, 2020 - 08:26 PM (IST)

नयी दिल्ली, 30 जून (भाषा) भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने शीन एग्रो एंड प्लांटेशन लिमिटेड के नौ निदेशकों पर 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। निदेशकों पर यह जुर्माना लोगों से अवैध तरीके से कोष जुटाने के चलते लगाया गया है।

सेबी ने सोमवार को एक आदेश जारी कर अंग्रेज सिंह भदवाल, सुरिंदर कुमार त्रिलोकिया, नसीब सिंह पवार, कमल सिंह भाऊ, सुदर्शन सिंह जामवाल, अजीत लाल शर्मा, कृपाल सिंह, योगराज सिंह भाऊ और तेज पाल सिंह पर जुर्माना लगाया।

बाजार नियामक सेबी ने शीन एग्रो द्वारा गैर-पंजीकृत सामूहिक निवेश योजना (सीआईएस) के माध्यम से कोष जुटाने के मामले की जांच की थी। कंपनी ने यह राशि अक्टूबर 2003 में परिसमापन और चुकौती रपट (डब्ल्यूआरआर) दाखिल करने के बाद जुटायी जो सीआईएस से जुड़े नियमों का उल्लंघन है।

सेबी के पास डब्ल्यूआरआर रपट दाखिल करने के बाद कोष जुटाने में इन निदेशकों ने मुख्य भूमिका अदा की। इसलिए सेबी ने इन पर जुमार्ना लगाया है।

सेबी ने कहा कि गैर-पंजीकृत सीआईएस के माध्यम से इस तरह पैसे जुटाना नियम कायदे का बहुत गंभीर उल्लंघन है और यह भोले-भाले निवेशकों को हित के खिलाफ है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News