पुडुचेरी में कोविड-19 के 39 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 502 हुई

punjabkesari.in Thursday, Jun 25, 2020 - 03:46 PM (IST)

पुडुचेरी, 25 जून (भाषा) पुडुचेरी में पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 के 39 नए मामले सामने आए जिसके बाद संघ शासित क्षेत्र में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 502 हो गए।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से जारी सूचना में कहा गया कि बृहस्पतिवार को सामने आए नए मामलों में तमिलनाडु के कुड्डलोर और चिदंबरम के अस्पतालों में इलाजरत पुडुचेरी क दो नागरिक भी शामिल हैं।

पुडुचेरी में अब तक कोविड-19 के 187 मरीज ठीक हो चुके हैं और 306 मरीजों का इलाज चल रहा है।

संघ शासित प्रदेश में अब तक इस महामारी से नौ लोगों की मौत हो चुकी है।

इस बीच स्वास्थ्य मंत्री मल्लादी कृष्ण राव ने कहा कि जांच की संख्या में बढ़ोत्तरी की जाएगी। फिलहाल प्रतिदिन 520 नमूनों की जांच हो रही जिसे अगले कुछ दिनों में बढ़ाकर 1,000 प्रतिदिन करने का निर्णय लिया गया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News