पुडुचेरी में कोविड-19 के 52 नये मरीज सामने आये, कुल मामले 338 हुए

punjabkesari.in Saturday, Jun 20, 2020 - 03:11 PM (IST)

पुडुचेरी, 20 जून (भाषा) पुडुचेरी में शनिवार को कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 52 नये मरीज सामने आने के साथ ही केंद्रशासित प्रदेश में इस महामारी के मामले बढ़कर 338 हो गये।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवाएं निदेशक एस मोहन ने शनिवार को यहां संवाददातओं को बताया कि महाराष्ट्र में इलाज करा रहे एक मरीज के पुडुचेरी पोर्टल से हटने और 52 नये मरीज सामने आने के बाद पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के कुल मामले 338 हो गये।

उन्होंने बताया कि फिलहाल 200 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि 131 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं एवं सात मरीजों की जान चली गयी।

नये मरीजों में 38 कादिरकमाम के इंदिरा गांधी सरकारी मेडिकल कॉलेज और 12 जेआईपीएमईआर में भर्ती कराये गये हैं। बाकी दो मरीज कराईकल के सरकारी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराये हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News