सोशल मीडिया पर फर्जी खबर का पता लगाने के लिए बीईसीआईएल ने जारी की निविदा

punjabkesari.in Friday, Jun 12, 2020 - 11:44 AM (IST)

नयी दिल्ली, 10 जून (भाषा) सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट इंडिया लिमिटेड (बीईसीआईएल) ने सोशल मीडिया पोर्टलों पर “तथ्यों की जांच और गलत सूचना का पता लगाने” के लिए सेवा और समाधान करने वाली एजेंसियों को सूची में शामिल करने के वास्ते निविदा जारी की है।
सरकार द्वारा “फर्जी खबरों” और गलत सूचना देने वालों पर की जा रही कार्रवाई की पृष्ठभूमि में यह निर्णय लिया गया है।
सरकारी नीतियों और योजनाओं के बारे में गलत सूचना का जवाब देने के लिए पत्र सूचना कार्यालय का एक तथ्य जांच ट्विटर हैंडल है।
बीईसीआईएल ने “तथ्यों की जांच और गलत सूचना का पता लगाने के लिए सेवा और समाधान करने वाली एजेंसियों” को सूची में शामिल करने के वास्ते पिछले महीने “अभिरुचि की अभिव्यक्ति” की निविदा जारी की थी।
निविदा में तथ्यों की जांच, गलत सूचना देने वाली सामग्री का पता लगाना, दावों और तस्वीरों की त्वरित जांच, फर्जी खबर और गलत सूचना से संबंधित सभी प्रकार के डाटा को जमा करने के कार्य का उल्लेख किया गया था।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News