निगमबोध घाट पर दबाव घटेगा, ईडीएमसी व एसडीएमसी करेगा अपने श्मशान स्थलों की क्षमता का विस्तार

punjabkesari.in Tuesday, Jun 09, 2020 - 01:17 AM (IST)

नयी दिल्ली, आठ जून (भाषा) पूर्वी और दक्षिणी दिल्ली नगर निगमों द्वारा श्मशान स्थलों की ‘क्षमता बढ़ाने’ का निर्णय करने के साथ ही अब निगमबोध घाट पर दबाव घटेगा।
एनडीएमसी की स्थायी समिति के अध्यक्ष जय प्रकाश ने निगमबोध घाट का दौरा करने के बाद यह बात कही।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे श्मशान स्थल पर दिल्ली के सभी हिस्सों से शव लाये जा रहे हैं... ये शव उनके हैं जिनकी कोविड या किसी अन्य वजह से मौत हो गयी है। अब ईडीएमसी और एसडीएमसी ने अपने श्मशान स्थलों की क्षमता बढ़ाने का निर्णय लिया है। इससे हमारे स्थल पर बोझ घटेगा।’’
वैसे प्रकाश के बयान पर ईडीएमसी और एसडीएमसी की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं आयी है।
प्रकाश ने कहा कि निगमबोध घाट यमुना के तट पर प्राचीन घाट है और इसे पावन स्थल समझा जाता है, ऐसे में दिल्ली और बाहर से भी बड़ी संख्या में लोग अपने परिजन की अंत्येष्टि करने यहां पहुंचते हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News