जिंदल स्टेनलेस को चौथी तिमाही में 22 करोड़ रुपये का घाटा

punjabkesari.in Saturday, Jun 06, 2020 - 08:25 PM (IST)

नयी दिल्ली, छह जून (भाषा) जिंदल स्टेनलेस लि. (जेएसएल) को बीते वित्त वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही में 22 करोड़ रुपये का एकल घाटा हुआ है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 32 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
बीएसई को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय घटकर 2,914 करोड़ रुपये पर आ गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,260 करोड़ रुपये रही थी। तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च 2,904 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 3,202 करोड़ रुपये रहा था।
पूरे वित्त वर्ष में कंपनी का शुद्ध लाभ 10 प्रतिशत बढ़कर 153 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 139 करोड़ रुपये था। कंपनी ने बयान में कहा कि वित्त वर्ष के दौरान उसकी आय 12,320 करोड़ रुपये पर स्थिर रही। वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की बिक्री सात प्रतिशत बढ़कर 9,15,900 टन पर पहुंच गई। कंपनी का स्टेनलेस स्टील का उत्पादन वित्त वर्ष के दौरान 9,73,995 टन रहा।
जिंदल स्टील के प्रबंध निदेशक अभ्युदय जिंदल ने कहा कि वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में हमारे मार्जिन में गिरावट आई। उन्होंने कहा आने वाले समय में हमारी निगाह दोपहिया और स्वास्थ्य सेवा जैसे उभरते बाजारों पर रहेगी।
जेएसएल देश की सबसे बड़ी स्टेनलेस स्टील विनिर्माता है। इसके जयपुर और ओड़िशा संयंत्रों की वार्षिक क्षमता 11 लाख टन है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News