मामलों में बढ़ोतरी के साथ दिल्ली सरकार ने कोविड-19 की जांच के लिए नये दिशानिर्देश जारी किए

punjabkesari.in Friday, Jun 05, 2020 - 12:41 PM (IST)

नयी दिल्ली, चार जून (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच कोविड-19 के रोगियों की जांच के लिए दिल्ली सरकार ने नये दिशानिर्देश जारी किए हैं।


दिल्ली के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक की तरफ से दो जून को जारी आदेश के मुताबिक कोविड-19 की जांच के लिए संशोधित नीति ऐसे रोगियों के लिए हैं जिनमें इस वायरस के लक्षण हों।


आदेश में कहा गया है कि पिछले 14 दिनों में अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने वाले जिन लोगों में लक्षण हैं, प्रयोगशाला की जांच में संक्रमित मामलों के संपर्क में आने वाले जिन लोगों में लक्षण हैं, कोविड-19 के निषिद्ध क्षेत्रों में काम करने वाले अग्रिम मोर्चे के लक्षण वाले स्वास्थ्यकर्मी और श्वसन रोग की बीमारी से ग्रस्त रोगियों की जांच की जाएगी।


इसके अलावा अन्य कई तरह के दिशानिर्देश जारी किए गए हैं।


दिल्ली में एक दिन में सर्वाधिक 1513 मामलों के साथ कोविड-19 संक्रमितों का आंकड़ा बुधवार को 23 हजार से अधिक हो गया था और मृतकों की संख्या 606 हो गई थी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News