जून में 18 हजार टन से अधिक स्टेनलेस इस्पात का निर्यात करेगी जिंदल स्टेनलेस

punjabkesari.in Thursday, Jun 04, 2020 - 07:32 PM (IST)

नयी दिल्ली, चार जून (भाषा) जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड (जेएसएल) ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह जून में 18 हजार टन से अधिक स्टेनलेस इस्पात का निर्यात करेगी। यह निर्यात रूस और कुछ यूरोपीय देशों के ग्राहकों को किया जायेगा।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने मई में 12 हजार टन से अधिक स्टेनलेस इस्पात का निर्यात किया था।

कंपनी ने कहा, ‘‘भारत में अभी भी पूरी तरह से लॉकडाउन समाप्त नहीं हुआ है। ऐसे में निर्यात बाजारों में हिस्सेदारी पुन: प्राप्त करने की कंपनी की रणनीति उत्साहजनक परिणाम दे रही है। जून में कंपनी 18 हजार टन से अधिक का निर्यात करेगी, जो कि कोविड-19 महामारी की शुरुआत से पहले का स्तर है। सामान्य महीनों में यह (निर्यात) कुल उत्पादन का करीब 18 से 20 प्रतिशत रहता है।’’
कंपनी ने कहा कि वह दक्षिण कोरिया जैसे देशों को भी स्टेनलेस इस्पात का निर्यात करने वाली है।

जेएसएल के प्रबंध निदेशक (एमडी) अभ्युदय जिंदल ने कहा, "हम आक्रामक रूप से यूरोपीय संघ और रूस में निर्यात बाजारों पर ध्यान दे रहे हैं। इन बाजारों का हमारे कुल निर्यात में खासा योगदान है। इसके अलावा हम निर्यात को बढ़ाने के लिये दक्षिण कोरिया और दक्षिणी अमेरिका जैसे बाजारों में नये मौकों की भी तलाश कर रहे हैं। हम बाजार की परिस्थितियों के अनुकूल अपने संयंत्रों में परिचालन बढ़ा रहे हैं। एक बार जब घरेलू मांग आने लगेगी, हम उसे पूरा करने के लिये सहजता से तैयार होंगे।’’
जेएसएल देश की सबसे बड़ी स्टेनलेस इस्पात निर्माता कंपनी है। ओडिशा के जाजपुर में स्थित कंपनी के संयंत्र की वार्षिक क्षमता 11 लाख टन है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News