विश्व साइकिल दिवस पर स्ट्राइडर का नया लोगो, नयी साइकिल पेश

punjabkesari.in Wednesday, Jun 03, 2020 - 08:16 PM (IST)

नयी दिल्ली, तीन जून (भाषा) टाटा इंटरनेशल लिमिटेड के पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी साइकिल कंपनी स्ट्राइडर ने विश्व साइकिल दिवस के मौके पर अपना नया ब्रांड लोगो पेश किया है। कंपनी को वर्तमान में उसे टाटा स्ट्राइडर के नाम से जाना जाता है, लेकिन भविष्य में इसे अब सिर्फ स्ट्राइडर नाम से जाना जाएगा।

कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ कंपनी का नया लोगो आधुनिक छवि को पेश करने वाला है जो उसकी नयी दर्शनीय पहचान होगा। कंपनी के कारोबार प्रमुख राहुल गुप्ता ने कहा, “हमारे चारों ओर दुनिया बदल रही है। कंपनी नवोन्मेष, व्यक्तित्व और विचार के स्तर पर निरंतर आगे बढ़ने के लिए समर्पित है। हमारी नई ब्रांड पहचान युवाओं और उनकी उमंग का प्रतिबिंब है।’’
इस अवसर पर कंपनी ने नयी साइकिल ’एनएक्स-30 एचडी’ भी पेश की। यह अपनी तरह की पहली साइकिल है जिसमें हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक, 17 इंच की ऊंचाई वाला स्टील फ्रेम है।
स्ट्राइडर ने 2009 में साइकिल के विनिर्माण और खुदरा क्षेत्र में प्रवेश किया था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News