सोनालिका समूह ने मई में ट्रैक्टर बिक्री में 18 प्रतिशत की वृद्धि की सूचना दी

punjabkesari.in Wednesday, Jun 03, 2020 - 06:49 PM (IST)

नई दिल्ली, तीन जून (भाषा) ट्रैक्टर निर्माता कंपनी सोनालिका समूह की ट्रैक्टर बिक्री मई महीने में 18.6 प्रतिशत बढ़कर 9,177 इकाई हो गयी। मई 2019 में कंपनी ने 7,737 ट्रैक्टर की बिक्री की थी।
सोनालिका समूह के कार्यकारी निदेशक रमन मित्तल ने एक बयान में कहा कि कंपनी अपने चैनल भागीदारों, ग्राहकों और समुदाय के साथ गठबंधन को बढ़ाने के लिए किए गए उपायों के कारण चुनौतीपूर्ण स्थिति के बावजूद अच्छा विकास करने में सफल रही है।
कंपनी के आगे के कामकाज संबंधी परिदृश्य के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘किसान धारणाओं के सकारात्मक बने रहने के साथ, जून के महीने में इस उद्योग की डिलिवरी में लगभग 10 प्रतिशत वृद्धि होने की उम्मीद है।
मशीनीकरण के प्रति किसानों की बढ़ती प्राथमिकता के साथ, हम न केवल घरेलू बाजार में बल्कि निर्यात बाजारों में भी मांग बढ़ने की उम्मीद कर रहे हैं। ”

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News