इन्फोसिस के सीईओ पारेख को बीते वित्त वर्ष में मिला 34.27 करोड़ रुपये का वेतन पैकेज

punjabkesari.in Tuesday, Jun 02, 2020 - 04:32 PM (IST)

नयी दिल्ली, एक जून (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इन्फोसिस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सलिल पारेख को बीते वित्त वर्ष 2019-20 में 34.27 करोड़ रुपये का वेतन पैकेज मिला। इससे पिछले वित्त वर्ष 2018-19 में उनका पैकेज 24.67 करोड़ रुपये था।
कंपनी की वित्त वर्ष 2018-19 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार पारेख के पैकेज में 16.85 करोड़ रुपये वेतन, 17.04 करोड़ रुपये शेयर विकल्प और 38 लाख रुपये अन्य परितोषिक शामिल हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि इन्फोसिस के चेयरमैन नंदन नीलेकणि ने स्वैच्छिक रूप से अपनी सेवाओं के लिए कोई वेतन पैकेज नहीं लेने का फैसला किया।
कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी यू बी प्रवीन राव का वेतन पैकेज बीते वित्त वर्ष में 17.1 प्रतिशत बढ़कर 10.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष में यह 9.05 करोड़ रुपये रहा था।
दिलचस्प तथ्य यह है कि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के सीईओं एवं प्रबंध निदेशक राजेश गोपीनाथन का वेतन पैकेज 2019-20 में 16 प्रतिशत घटकर 13.3 करोड़ रुपये रह गया। विप्रो के सीईओ का वेतन पैकेज बीते वित्त वर्ष में 11.8 प्रतिशत बढ़कर 44.2 लाख डॉलर या 33.38 करोड़ रुपये रहा।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News