बीएसई में कृषि जिंसों के अनुबंधों का कारोबार रात नौ बजे तक

punjabkesari.in Tuesday, Jun 02, 2020 - 02:51 PM (IST)

नयी दिल्ली, दो जून (भाषा) प्रमुख शेयर बाजार बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पूछी जाने वाली कृषि जिंसों के लिये वायदा कारोबार का समय संशोधित कर रात नौ बजे तक कर दिया है।

शेयर बाजार ने एक परिपत्र में कहा कि संशोधित समय-सारिणी मंगलवार से लागू हो गयी है।
इससे पहले, बीसई ने कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए कृषि जिंसों के कारोबार का समय शाम पांच बजे तक सीमित कर दिया था।
अब उसने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में संदर्भित कृषि जिंसों का कारोबार सुबह नौ बजे शुरू होगा और रात नौ बजे बंद होगा।

कच्चा तेल जैसे गैर-कृषि जिंसों का कारोबार सुबह नौ बजे से रात 11.30 बजे तक होता रहेगा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News