कोरोना : शीर्ष उपभोक्ता आयोग ने 2-12 जून के बीच सूचीबद्ध सभी मामलों को अगस्त तक स्थगित किया

punjabkesari.in Monday, Jun 01, 2020 - 10:57 PM (IST)

नयी दिल्ली, एक जून (भाषा) राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग (एनसीडीआरसी) ने सोमवार को लॉकडाउन के मद्देनजर दो जून से 12 जून के बीच सूचीबद्ध सभी मामलों को अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया।
   शीर्ष उपभोक्ता निकाय के संयुक्त रजिस्ट्रार एस हनुमंत राव द्वारा जारी एक परिपत्र के अनुसार लॉकडाउन अवधि के दौरान अत्यंत जरूरी सुनवाई वाले मामलों का आयोग के प्रमुख न्यायमूर्ति आर के अग्रवाल के आवासीय कार्यालय में सुबह 11 बजे उल्लेख किया जा सकता है।

इससे पहले उपभोक्ता फोरम ने फैसला किया था कि सोमवार से सभी नियमित पीठें बैठेंगी।

कोरोना वायरस के कारण 16 मार्च से ही फोरम केवल "बेहद जरूरी" मामलों की सुनवाई कर रहा है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News