शेयर बाजार में तेजी से निवेशकों की संपत्ति दो लाख करोड़ रुपये बढ़ी

punjabkesari.in Wednesday, May 27, 2020 - 11:44 PM (IST)

नयी दिल्ली, 27 मई (भाषा) शेयर बाजारों में बुधवार को आई तेजी से निवेशकों की संपत्ति में दो लाख करोड़ रुपये से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई।
बंबई शेयर बाजार का 30- शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 995.92 अंक यानी 3.25 प्रतिशत बढ़कर 31,605.22 अंक पर बंद हुआ। जबकि दिन में कारोबार के दौरान एक समय यह 1,051.3 अंक तक बढ़कर 31,660.60 अंक तक पहुंच गया था।
शेयर बाजार में आई इस तेजी की बदौलत बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,01,549.38 करोड़ रुपये बढ़कर 1,23,62,539.79 करोड़ रुपये तक पहुंच गई।
रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के उपाध्यक्ष (शोध) अजित मिश्रा ने कहा, ‘‘वैश्विक बाजारों के मजबूत संकेतों से बाजार में शुरुआत अच्छी रही और यह दिन में कारोबार बढ़ने के साथ और मजबूत होती चली गई। बैंक और वित्तीय कंपनियों के शेयरों में अच्छी तेजी दर्ज की गई।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इसके साथ ही दुनियाभर में अर्थव्यवसथाओं के लॉकडाउन से धीरे धीरे बाहर निकलने और प्रतिबंधों में ढील दिये जाने की खबरों से निवेशकों को उम्मीद बंधी है कि अर्थव्यवसथा जल्द ही पटरी पर लौटेगी।’’



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News