कोविड-19 की रोकथाम को लेकर अगले 25 से 30 दिन काफी महत्वपूर्ण होंगे: अमरिन्दर सिंह

punjabkesari.in Tuesday, May 19, 2020 - 08:36 PM (IST)

चंडीगढ़, 19 मई (भाषा) पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह ने मंगलवार को कहा कि पाबंदियों में ढील और अर्थव्यवस्था को खोलने के मद्देनजर कोविड-19 की रोकथाम को लेकर अगले 25 से 30 दिन काफी महत्वपूर्ण होंगे।

सिंह ने पुलिस को सामाजिक मेलजोल से दूरी और मास्क पहनने समेत कोविड-19 सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के लिये कहा है।

मुख्यमंत्री ने यहां एक बयान में कहा, ''''अर्थव्यवस्था को अचानक फिर से खोलने और 55 दिन के कर्फ्यू बाद कार्यालयी और वाणिज्यिक गतिविधियां फिर से शुरू होने से कोविड-19 की रोकथाम को लेकर अगले 25 से 30 दिन बेहद महत्वपूर्ण होने वाले हैं।''''
उन्होंने पुलिस कर्मियों से कहा, ''''हम पिछले 55 दिन में आपके द्वारा किए गए सभी कार्यों से मिले सभी लाभों को खोना नहीं चाहते। साथ ही हम पंजाब के लोगों द्वारा किए गए बलिदान को अपनी ओर से की गई किसी भी चूक से बर्बाद नहीं होने दे सकते।''''
पिछले हफ्ते, सिंह ने घोषणा की थी कि पंजाब में 18 मई से कर्फ्यू हटा लिया जाएगा, जबकि लॉकडाउन 31 मई तक जारी रहेगा।

केंद्र द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार, राज्य ने गैर-निषिद्ध क्षेत्रों में कई तरह की ढील देने की अनुमति दी है। इसके तहत स्थानीय बसों को चरणबद्ध तरीके से शुरू करना भी शामिल है।

भाषा



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News