एम्स के हड्डी रोग विभाग के एक संकाय सदस्य में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि

punjabkesari.in Monday, May 18, 2020 - 02:51 PM (IST)

नयी दिल्ली, 18 मई (भाषा)एम्स के हड्डी रोग विभाग का एक संकाय सदस्य कोविड-19 से संक्रमित पाया गया जिसके बाद उनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाना शुरु कर दिया गया है।

सूत्रों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी की कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट निगेटिव पायी गई है।

सूत्रों ने बताया, “उनमें कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है जिसके बाद उनके संपर्क में आए हुए तलोगों की पहचान की जा रही है। अब तक कुल 10 लोगों को पृथक-वास में भेजा गया है जिनमें अधिकतर अस्पताल के उनके सहकर्मी हैं।”
एम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉ डी के शर्मा के अनुसार पिछले दो महीने में एक संकाय सदस्य, दो रेजिडेंट डॉक्टर, 13 नर्सिंग स्टाफ, तीन तकनीशियन, 11 अस्पताल परिचारक, 12 सफाई कर्मी और 45 सुरक्षा गार्ड सहित 92 स्वास्थ्य कर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News