कोविड-19: नौकरी की पेशकश रद्द होने से प्रभावित छात्रों के लिये विशेष भर्ती अभियान चलाएंगे आईआईटी

punjabkesari.in Wednesday, Apr 08, 2020 - 06:40 PM (IST)

नयी दिल्ली, आठ अप्रैल (भाषा) केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ''निशंक'' ने बुधवार को कहा कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) उन छात्रों के लिये विशेष भर्ती अभियान चलाएंगे जिनकी नौकरी की पेशकश कोरोना वायरस के चलते रद्द हो गई है।

निशंक ने कहा, ''''मैंने भी संस्थानों के निदेशकों को ऐसे छात्रों के लिये विशेष भर्ती अभियान शुरू करने को कहा है। जिन छात्रों को नौकरी की पेशकश की जा चुकी थी वे देश के होनहार छात्र हैं और संकट की घड़ी में नियोक्ताओं के बहुत काम आ सकते हैं।''''
उन्होंने कहा, ''''मैंने सभी नियोक्ताओं से तकनीकी शिक्षण संस्थानों के स्नातक छात्रों के सामने रखी गई नौकरी की पेशकश वापस नहीं लेने की अपील की है।''''


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News