शेयर बाजार में उछाल से निवेशकों की संपत्ति 7.71 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

punjabkesari.in Tuesday, Apr 07, 2020 - 07:27 PM (IST)

नयी दिल्ली, सात अप्रैल (भाषा) शेयर बाजार में तेजी के साथ निवेशकों की संपत्ति मंगलवार को 7,71,377 करोड़ रुपये बढ़ गयी। वैश्विक बाजारों में तेजी के साथ घरेलू बाजार मजबूत हुआ।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 2,476.26 अंक मजबूत होकर 30,067.21 अंक पर बंद हुआ।
इस तेजी के बाद बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 7,71,377.02 करोड़ रुपये उछलकर 1,16,38,099.98 करोड़ रुपये पहुंच गया।

सोमवार को शेयर बाजार महाबीर जयंती के कारण बंद थे।

सेंसेक्स के सभी शेयर लाभ में रहे। इसमें सवाधिक तेजी इंडसइंड बैंक में रही। बैंक का शेयर करीब 23 प्रतिशत मजबूत हुआ। इसके अलावा एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और आईसीआईसीआई बैंक का स्थान रहा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News