न्यायालय ने टीडीसैट के अध्यक्ष का कार्यकाल बढ़ाया, सदस्यों की नियुक्ति पर सरकार से मांगा जवाब

punjabkesari.in Tuesday, Apr 07, 2020 - 03:21 PM (IST)

नयी दिल्ली, सात अप्रैल (भाषा) उच्चतम न्यायालय ने दूरसंचार विवाद निबटान और अपीली अधिकरण के अध्यक्ष का कार्यकाल मंगलवार को तीन महीने के लिये बढ़ा दिया। साथ ही न्यायालय ने केन्द्र से सवाल किया कि उसने अक्ट्रबर 2019 से अभी तक इसके सदस्यों की नियुक्ति क्यों नहीं की?
प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे, न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता की पीठ ने इस मामले की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई करते हुये केन्द्र से जानना चाहा कि इस तरह से अधिकरण कैसे काम करेगा जबकि उसमें सिर्फ अध्यक्ष ही हैं और उनका कार्यकाल 20 अप्रैल को खत्म हो रहा है।

अधिकरणों को न्यायिक प्रणाली का विकल्प बताते हुये पीठ ने सालिसीटर जनरल तुषार मेहता से सवाल किया कि टीडीसैट सदस्यों के बगैर कैसे काम करेगा।
इस पर मेहता ने कहा कि वह टीडीसैट के सदस्यों की नियुक्तियों के बारे में सरकार से आवश्यक निर्देश प्राप्त कर न्यायालय को सूचित करेंगे।

पीठ ने टीडीसैट के अध्यक्ष का कार्यकाल तीन महीने के लिए बढ़ाते हुये केन्द्र से कहा कि इसके सदस्यों की नियुक्ति की प्रक्रिया तेज की जाये।

न्यायालय इस मामले में अब मई के प्रथम सप्ताह में विचार करेगा।

शीर्ष अदालत टीडीसैट में रिक्तियों का मुद्दा उठाने वाली याचिका पर सुनवाई कर रही थी।
शीर्ष अदालत के पूर्व न्यायाधीश शिव कीर्ति सिंह टीडीसैट के अध्यक्ष हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News