कोरोना वायरस : मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा ने गरीबों को खाना के लिए दिए एक करोड़ रुपये

punjabkesari.in Monday, Apr 06, 2020 - 08:39 PM (IST)

नयी दिल्ली, छह अप्रैल (भाषा) ‘बड़ा बिजनेस समूह’ के संस्थापक और लोगों को प्रेरक वक्तव्य (मोटिवेशनल स्पीच) देने वाले डॉक्टर विवेक बिंद्रा ने गरीबों को खाना खिलाने के लिए एक करोड़ रुपये का दान किया है। यह राशि इस्कॉन मंदिर को दी गयी है। इसका उपयोग लॉकडाउन (सार्वजनिक पाबंदी) के चलते दिक्कतों का सामना कर रहे गरीबों को भोजन कराने में किया जाएगा।

बड़ा बिजनेस समूह ने एक बयान में कहा कि दिल्ली में बहुत से गरीब और प्रवासी मजदूर काम करते हैं। सार्वजनिक पाबंदी की वजह से उनके सामने भोजन की समस्या खड़ी हो गयी है। ऐसे में इस दिल्ली के सरकारी स्कूलों के माध्यम से इस्कॉन इस राशि से गरीबों को मुफ्त भोजन उपलब्ध कराएगा।

इस बारे में डॉक्टर बिंद्रा ने कहा, ‘‘यह दुनिया की सबसे कठिन चुनौतियां में से एक है। भारत में जनसंख्या घनत्व अधिक है। ऐसे में मेरी सभी से अपील है कि हमसे जितना हो सके, एक-दूसरे का समर्थन करने की आवश्यकता है।’’
देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 3,800 के पार जा चुका है जबकि अब तक 100 से अधिक लोगों की इससे मौत हो चुकी है।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News