वायरस: विदेश सचिव श्रृंगला ने ईयू के शीर्ष अधिकारी से महामारी के बारे में बात की

punjabkesari.in Friday, Apr 03, 2020 - 07:56 PM (IST)

नयी दिल्ली, तीन अप्रैल (भाषा) विदेश सचिव हर्षवर्द्धन श्रृंगला ने शुक्रवार को यूरोपीय संघ के विदेशी मामलों के शीर्ष अधिकारी हेल्गा एम शमिड से कोरोना वायरस महामारी की चुनौती से निपटने के लिए समन्वित प्रयासों के तरीकों के बारे में टेलीफोन पर बात की।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि श्रृंगला और शमिड ने तेजी से बदलते हालात के बारे में बात की और यूरोपीय संघ तथा भारत में इस महामारी से निपटने संबंधी प्रयासों पर विचारों का आदान प्रदान किया।
शमिड यूरोपीयन एक्सटर्नल एक्शन सर्विस के महासचिव हैं।

दोनों अधिकारियों ने जी20 और दक्षेस जैसी बहुपक्षीय संस्थाओं के तले महामारी को रोकने संबंधी समन्वित प्रयासों के तरीकों के बारे में चर्चा की।

सूत्रों ने बताया कि विदेश सचिव ने यूरोपीय संघ क्षेत्र में कोविड-19 की चपेट में आकर जान गंवाने वाले लोगों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की।

कोरोना वायरस महामारी ने यूरोप में कहर बरपा रखा है। यहां स्पेन, इटली, जर्मनी और फ्रांस जैसे देशों में मरने वालों की संख्या 31,000 को पार कर गई है।

सूत्रों ने बताया कि शमिड ने महामारी से निपटने के लिए जी20 और दक्षेस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रयासों की सराहना की।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News