निजामुद्दीन मरकज को खाली कराने वाली टीम में शामिल सात पुलिसकर्मी छुट्टी पर भेजे गए

punjabkesari.in Friday, Apr 03, 2020 - 07:56 PM (IST)

नयी दिल्ली, तीन अप्रैल (भाषा) निजामुद्दीन मरकज को खाली कराने गई टीम का हिस्सा रहे सात पुलिसकर्मियों को छुट्टी पर भेज दिया गया है।
पुलिस के एक वरिष्छ अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में लॉकडाउन लागू होने के बाद यह नियमित प्रक्रिया है जिसके तहत बारी-बारी से अधिकारियों को छुट्टी पर भेजा जाता है।
अधिकारी ने बताया कि निजामुद्दीन पुलिस थाने के सात पुलिसकर्मियों को बृहस्पतिवार से 10 दिन के अवकाश पर भेजा गया है। उन्होंने बताया कि निजामुद्दीन से कुल 24 कर्मी फिलहाल अवकाश पर हैं।

दिल्ली पुलिस आयुक्त एस एन श्रीवास्तव ने अपने कर्मियों को भेजे गए पत्र में इससे पहले कहा था कि पुलिस बल के कुछ कर्मियों को बारी-बारी से 10 दिन के लिए पृथक रहना होगा और बाकी को सरकार की ओर से घोषित बंद को लागू करवाने की दिशा में काम करना होगा।

बुधवार को, दिल्ली सरकार ने पुलिस के साथ समन्वय कर करीब 2,000 लोगों को मरकज से बाहर निकाला था। उसके बाद से इमारत सील कर दी गई है और इलाके को संक्रमणमुक्त किया गया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News