लॉकडाउन के दौरान लंबित ऑर्डरों की शीघ्र डिलिवरी के लिये 10 हजार लोगों को नौकरी देगी बिगबास्केट

punjabkesari.in Friday, Apr 03, 2020 - 07:55 PM (IST)

नयी दिल्ली, तीन अप्रैल (भाषा) किराने के सामान बेचने वाली ऑनलाइन कंपनी बिगबास्केट देश भर में लागू लॉकडाउन के दौरान लंबित आर्डरों को शीघ्रता से डिलिवर करने के लिये दस हजार लोगों को नौकरी पर रखने वाली है।

कंपनी की उपाध्यक्ष (मानव संसाधन) तनुजा तिवारी ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘हम वेयरहाउस तथा डिलिवरी के लिये 10 हजार लोगों को नौकरी पर रखने की सोच रहे हैं। इन लोगों को हमारी उपस्थिति वाले सभी 26 शहरों में नौकरी पर रखा जाएगा।’’
उन्होंने कहा कि अभी सभी शहरों में दबाव देखा जा रहा है लेकिन टिअर-1 शहरों में यह अधिक है।देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिये 25 मार्च से लॉकडाउन लागू होने के बाद ई-वाणिज्य कंपनियों को दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है।

हालांकि सरकार ने जरूरी सामानों की डिलिवरी को लॉकडाउन से छूट दी है, लेकिन कंपनियां लगातार दिक्कतों की शिकायत कर रही हैं। कंपनी ने डिलिवरी तेज करने के लिये बृहस्पतिवार को उबर से भी हाथ मिलाया है।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News