पूर्वोत्तर में आवश्यक सामान की ढुलाई के लिए मालवाहक विमानों का होगा इस्तेमाल: जितेंद्र सिंह

punjabkesari.in Sunday, Mar 29, 2020 - 11:07 PM (IST)

नयी दिल्ली, 29 मार्च (भाषा) केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण देशव्यापी लॉकडाउन के मद्देनजर पूर्वोत्तर राज्यों में चिकित्सकीय उपकरणों एवं आपातकालीन और अन्य आवश्यक सामान की ढुलाई के लिए मालवाहक विमानों का इस्तेमाल किया जाएगा।

सिंह ने बताया कि इससे पूर्वोत्तर क्षेत्र के लोगों को यह भरोसा मिलेगा कि इस मुश्किल समय में देश के अन्य हिस्सों की तरह उन पर भी उतना की ध्यान दिया जा रहा है।

केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री ने कहा कि ढुलाई के काम संबंधी संपर्क से जुड़ी जानकारी और खाका जल्द मुहैया कराया जाएगा।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में हवाईअड्डा निदेशकों से उनकी जरूरतों के बारे में ट्विटर के माध्यम से सूचित करने को कहा गया है।

सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वोत्तर क्षेत्र के कल्याण को अपनी प्राथमिकता सूची में हमेशा ऊपर रखा है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News