बाजार में तीन दिन की तेजी से निवेशों की बाजार हैसियत 11.12 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

punjabkesari.in Thursday, Mar 26, 2020 - 07:44 PM (IST)

नयी दिल्ली, 26 मार्च (भाषा) स्थानीय शेयर बाजार में तीन दिन से जारी तेजी में शेयर-निवेशकों की सम्पत्ति का बाजार मूल्य 11,12,088.78 करोड रुपये बढ़ गया है।
बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 1,410.99 अंक यानी 4.94 प्रतिशत लाभ के साथ 29,946.77 अंक पर बंद हुआ। तीन दिन में बाजार 3,965.53 अंक चढ़ा है। इस दौरान बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार मूल्य उनके शेयरों मूल्य के हिसाब से 11,12,088.78 करोड़ रुपये बढ़ कर 1,12,99,025.06 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
सरकार ने बृहस्पतिवार को 1.70 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोघणा की। इसमें गरीबों के लिए मुफ्त राशन, रसोईं गैस की तीन माह की सुविधा जैसे तमाम कार्यक्रमों की घोषणा की गयी है। इसका उद्येश्य है कि कोराना वायरस की रोकथाम के लिए लागू पाबंदियों के चलते खास कर कमजोर वर्ग के लोगों को अधिक परेशानी न हो।
सरकार ने मनरेगा के तहत मजदूरी दर भी बढ़ा दी है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News