अदालत ने एमईए को कजाकिस्तान में फंसे भारतीय छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया

punjabkesari.in Wednesday, Mar 25, 2020 - 03:49 PM (IST)

नयी दिल्ली, 25 मार्च (भाषा) दिल्ली उच्च न्यायालय ने बुधवार को विदेश मंत्रालय को निर्देश दिया कि वह कजाकिस्तान के अल्माटी हवाई अड्डे पर पिछले दो-तीन दिन से बिना भोजन और चिकित्सीय सहायता के फंसे भारतीय छात्रों का कल्याण और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करे।

न्यायमूर्ति सिद्धार्थ मृदुल और न्यायमूर्ति तलवंत सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मामले की सुनवाई करते हुए अधिकारियों से जल्द से जल्द छात्रों को बुनियादी सुविधाएं और भोजन, चिकित्सीय देखभाल, ठहरने और परिवहन के संबंध में मानवीय सहायता उपलब्ध कराने को कहा।

अदालत को सूचित किया गया था कि कई भारतीय छात्र जो कजाकिस्तान के सेमे मेडिकल विश्वविद्यालय में एमबीबीएस समेत अन्य संकायों में उच्च शिक्षा ले रहे हैं, वे अल्माटी हवाई अड्डे पर बिना भोजन, पानी, परिवहन और चिकित्सीय सहायता के फंसे हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News