कोरोना वायरस: द्रमुक और उसके सहयोगियों ने तमिलनाडु विधानसभा सत्र का किया बहिष्कार

punjabkesari.in Monday, Mar 23, 2020 - 01:41 PM (IST)

चेन्नई: तमिलनाडु की मुख्य विपक्षी पार्टी द्रमुक और उसके सहयोगियों ने सोमवार को कहा कि वे कोरोना वायरस के मद्देनजर लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मौजूदा विधानसभा सत्र का बहिष्कार करेंगे। विपक्ष के नेता और द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन ने विधानसभा अध्यक्ष पी धनपाल को लिखे एक पत्र में कहा कि सत्र का चलना कोरोना वायरस से लड़ाई में समाजिक दूरी बनाए रखने के सरकार के अभियान के विपरीत है।

उन्होंने कहा कि बहिष्कार का निर्णय लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है और इसी संबंध में लोगों की भलाई को देखते हुए विधायक भी अपने क्षेत्र में रहेंगे। द्रमुक नेता ने कहा, ‘मेरा मानना है कि द्रमुक का बहिष्कार सरकार का ध्यान रोकथाम की तरफ खींचने में मदद करेगा।’ द्रमुक व्हिप आर सक्करपाणी, कांग्रेस विधायक दल के नेता के आर रामसामी और आईयूएमएल के विधायक के ए एम मोहम्मद अबूबकर ने सचिवालय में संवाददाताओं से कहा कि उनकी पार्टी 31 मार्च तक सत्र का बहिष्कार करेगी।



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News