43 वां बेडलोना इंटरनेशनल शतरंज - इन्यान और कार्तिक सयुंक्त बढ़त पर

punjabkesari.in Saturday, Aug 05, 2017 - 03:05 PM (IST)

बार्सिलोना ,स्पेन , (निकलेश जैन ) केतलन इंटरनेशनल सर्किट के पांचवे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट बेडलोना इंटरनेशनल के शुरुआती तीन चरणों के बाद भारत के इंटरनेशनल मास्टर पी इनयान और फीडे मास्टर कार्तिक वेंकटरमन  नें अपने तीनों मैच जीतकर चार अन्य खिलाड़ियों के साथ सयुंक्त बढ़त बना ली है । एक टूर्नामेंट के विश्राम के बाद वापस लौटे इनयान पहले से बेहतर नजर आए और अभी तक अपने सभी कम वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों को आसानी से पराजित करते हुए  आगे बढ़ गए है वहीं केट्लन सर्किट में अपना पहला मुक़ाबला खेल रहे कार्तिक नें तीसरे राउंड में अपने से कंही ज्यादा रेटिंग के स्पेन के डियाज़ कारलेस को पराजित करते हुए अपनी तीसरी जीत दर्ज की । 

 

भारत की सबसे बड़ी उम्मीद और अपने खेल जीवन की सबसे अधिक रेटिंग पर पहुंचे ग्रांड मास्टर हिमांशु शर्मा को कल जर्मनी के ग्लाफ़ी फ्लोरीन से मजबूरन ड्रॉ खेलना पड़ा और अब उनके साथ आकाश अइयर ,अभिषेक दास ,अर्जुन कल्याण ,गुकेश डी ,अजय कार्तिकेयन ,2.5 अंक बनाकर खेल रहे है । 

सिटजस में सर्वश्रेष्ठ भारतीय रहे   इंटरनेशनल मास्टर अनूप देशमुख नें कल ऑस्ट्रीया की हपाला एलिज़ाबेथ को पराजित करते हुए अपनी दूसरी जीत दर्ज की उन्हे तीसरे राउंड में अर्जेन्टीना के ग्रांड मास्टर फर्नांडो पेराल्टा से पराजय झेलनी पड़ी थी   ,फेनिल शाह ,रोहित कृष्णा ,सृजित पॉल ,वाईवीके चक्रवर्ती 2 अंको पर खेल रहे है । 

 

23 देशो के 143 खिलाड़ियों के बीच भारतीय दल एक बार फिर मेजबान स्पेन के बाद सबसे बड़ा दल है । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News