एरियल नाम से मशहूर WWE महिला रैसलर ने प्रो रैसलिंग को कहा अलविदा

punjabkesari.in Thursday, May 18, 2017 - 03:59 PM (IST)

नई दिल्ली: डब्ल्यूडब्ल्यूई के ईसीडब्ल्यू ब्रांड में 2005-07 के दौरान एरियल नाम से मशहूर 37 वर्षीय शैली मार्टिनेज ने पेशेवर रैसलिंग से संन्यास लेने का फैसला लिया है। उन्होंने अपने 17 वर्ष के लंबे करियर के बाद प्रो-रैसलिंग को अलविदा कहा। इस बात का खुलासा उन्होंने खुद अपने ऑफिशियल पेज में किया।

WWE ने किया खा बर्खास्त
मार्टिनेज को डब्ल्यूडब्ल्यूई में बतिस्ता से हुए झगड़े के कारण बर्खास्त कर दिया गया था। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि इतने वर्षों से प्रो रैसलिंग करियर में होने के कारण उनके शरीर में काफी चोटें आयी हैं और रिंग में उनका वापस उतरना अब संभव नहीं हो पाएगा। उन्होंने भले ही अपने करियर में बड़े टाइटल्स नहीं जीते हों लेकिन उन्होंने सभी प्रो-रैसलिंग फैंस के दिल में जगह बनाई है।

अब मिलेगा इंटरटेन करने का मौका
बता दें कि उन्हें इम्पैक्ट रैसलिंग में नई LAX टीम का सदस्य बनने के लिए ऑफर नहीं किया गया था, जिससे वो काफी आश्चर्यचकित थी। हालांकि वो इससे निराश नहीं है और उनका कहना है कि इससे नए महिंला रैसलर्स को टीवी में एंटरटेन करने का मौका मिलेगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News