विश्व केडेट शतरंज - दिव्या देशमुख की बढ़त बरकरार

punjabkesari.in Monday, Aug 28, 2017 - 09:42 PM (IST)

पोसूस द कालदस ,ब्राज़ील (निकलेश जैन ) विश्व केटेड शतरंज चैंपियनशिप में 6 राउंड के बाद अंडर 12 बालिका वर्ग में भारत की दिव्या देशमुख नें अपनी बढ़त और विश्व चैम्पियन बनने की उम्मीद कायम रखी है हालांकि अब वह अमेरिका की मातुस नस्तस्साजा ,कजखस्तान की कमाली देनोवा ,और टर्की कान इसिल 5 अंको के साथ सयुंक्त बढ़त पर चल रही है । सातवे राउंड में दिव्या अब कजखस्तान की कमाली देनोवा से काले मोहरो से मुक़ाबला खेलेंगी । अंडर 10 बालक वर्ग में सबसे आगे चल रहे देव शाह नें छठे राउंड में रूस के लिओनिड ल्यस्टोव से ड्रॉ खेला और अब वह 5 अंको के साथ दूसरे स्थान पर सरक गए है हालांकि अच्छी खबर यह है की भारत के भारत सुब्रमण्यम भी अब 5 अंको के साथ सयुंक्त दूसरे स्थान पर पहुँच गए है और सातवे राउंड में अब वह 5.5 अंको के साथ सबसे आगे चल रहे अमेरिका के झाओ लीरेन से सफ़ेद मोहरो से मुक़ाबला खेलेंगे , हालांकि अंडर 10 बालिका वर्ग में भारत को थोड़ा झटका लगा जब बढ़त पर चल रही शिविका रोहिल्ला को बुल्गारिया की इवानोवा डेलीनोवा के पराजित कर दिया और अब वह 4.5 अंको के साथ सयुंक्त तीसरे स्थान पर चल रही है । इसी वर्ग में अब भारत की सविता श्री भी 4 अंको पर पहुँच गयी है । अंडर 8 बालक वर्ग में भारत के इलामपरथी अब 5 अंको के साथ दूसरे स्थान पर पहुँच गए है तो भारत की शैफाली एएन अंडर 8 बालिका वर्ग में 4.5 अंको के साथ तीसरे स्थान पर चल रही है । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News