श्रीलंका को हराकर बंगलादेश ने रचा इतिहास

punjabkesari.in Sunday, Mar 19, 2017 - 04:32 PM (IST)

कोलंबो: शाकिब अल हसन(74 रन पर 4 विकेट) की जबरदस्त गेंदबाजी और तमीम इकबाल(82) रन की पारी की बदौलत बंगलादेश ने श्रीलंका को सीरीज के दूसरे टेस्ट के 5वें और आखिरी दिन रविवार यहां 4 विकेट से पराजित कर अपने ऐतिहासिक 100वें टेस्ट मैच को यादगार बना दिया। 

बंगलादेश की यह श्रीलंका के खिलाफ भी पहली जीत है।  बंगलादेश ने मैच के अंतिम दिन सुबह श्रीलंका की दूसरी पारी को 113.2 ओवर में 319 पर ढेर कर दिया जिससे उसे 191 रन का लक्ष्य प्राप्त हुआ। इसके जवाब में अपने टेस्ट इतिहास का 100वां मैच खेल रही बंगलादेशी टीम ने 57.5 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली।  

बंगलादेश की जीत में ओपनर तमीम इकबाल ने 82 रन की अहम अर्धशतकीय पारी खेली। शब्बीर रहमान ने 41 रन और कप्तान मुशफिकुर रहीम ने नाबाद 22 रन बनाकर टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचाया। श्रीलंका के लिए दिलरूवान परेरा ने 59 रन पर तीन विकेट और रंगना हेरात ने तीन विकेट हासिल किए।  मेहमान टीम के लिये यह जीत कई मायनों में ऐतिहासिक है। यह जहां बंगलादेश का 100वां टैस्ट है वहीं उसकी श्रीलंका के खिलाफ पहली जीत भी है। इसी के साथ उसने श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्टों की सीरीज में हार टालते हुए इसे 1-1 की बराबरी पर ड्रा भी करा दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News