टीम का लक्ष्य जुलाई में FIH विश्व लीग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देना है : रानी

punjabkesari.in Thursday, May 11, 2017 - 05:37 PM (IST)

मुंबई: भारतीय महिला हाकी टीम की कप्तान रानी रामपाल ने कहा कि टीम के सदस्यों को विदेश मेें काफी अभ्यास के मौके मिल रहे हैं जिससे टीम को अपने प्रदर्शन में सुधार करने में मदद मिल रही है।   

रानी ने ईमेल से बताया कि हमें काफी विदेशी दौरे मिल रहे हैं और इससे हमारे प्रदर्शन में सुधार करने में मदद मिल रही है। इस समय हम न्यूजीलैंड दौरे पर ध्यान लगाए हैं और फिर हमारा लक्ष्य जुलाई में एफआईएच विश्व लीग सेमीफाइनल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।

 भारतीय टीम को न्यूजीलैंड में 5 मैचों की हाकी टेस्ट सीरीज खेलनी है। टीम ने कनाडा में शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला हाकी विश्व लीग का दूसरा राउंड जीतकर महिला हाकी विश्व लीग सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया जो जोहानिसबर्ग में खेली जाएगी। रानी ने टीम के जाने से पहले कहा था, न्यूजीलैंड दौरा हमारे लिए अच्छी तैयारी का दौरा होगा जो विश्व लीग सेमीफाइनल से पहले है। इससे हमें सुधार करने के अलावा अपनी कमजोरियों को समझने में मदद मिलेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News