PM मोदी ने खेल दिवस पर ध्यानचंद को किया याद

punjabkesari.in Tuesday, Aug 29, 2017 - 01:37 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को हॉकी के दिग्गज खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद को याद किया और राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर देश के सभी खिलाडिय़ों को बधाई दी। मोदी ने एक के बाद एक कई संदेश टि्वटर पर पोस्ट किए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर मैं देश के सभी खिलाडिय़ों और खेल के लिए जुनूनी लोगों को अपनी ओर से बधाई देता हूं। 

उन्होंने कहा कि मैं दिग्गज मेजर ध्यानचंद को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्होंने अपने जादू और प्रतिभा से भारतीय हॉकी के लिए करिश्मा किया। हॉकी के महान खिलाड़ी ध्यानचंद के जन्मदिवस 29 अगस्त को ही देश में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत खेल प्रतिभाओं से भरा हुआ है और इन्हीं प्रतिभाओं को ढूंढने और तराशने के लिए खेल मंत्रालय ने एक पोर्टल लांच किया है। उन्होंने कहा कि नेशलन स्पोट््र्स टैलेंट सर्च पोर्टल युवाओं को सही दिशा दिखाने और उन्हें समर्थन करने का काम करेगा ताकि वे खेलों में आगे आ सकें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News