प्रदीप ने राष्ट्रमंडल खेलों में बनाई जगह

punjabkesari.in Saturday, Sep 09, 2017 - 07:25 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रदीप सिंह ने आस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में चल रही राष्ट्रीय युवा, जूनियर एवं सीनियर भारोत्तोलन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक के साथ अगले साल होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के लिए क्वालीफाई किया जबकि इस दौरान प्रतियोगिता के अंतिम पांच दिन भारतीयों ने 34 रिकार्ड बनाए। प्रतियोगिता के अंतिम दिन भारत ने दो स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य पदक जीतते हुए अपने सफल अभियान का अंत किया।

प्रदीप ने स्नैच में 147 किग्रा और क्लीन एवं जर्क में 195 किग्रा के साथ 105 किग्रा वर्ग में कुल 342 किग्रा वजन उठाया। उन्होंने इस दौरान स्नैच वर्ग में राष्ट्रीय सीनियर रिकार्ड बनाया। गुरदीप सिंह ने 105 किग्रा से अधिक वर्ग में कुल 371 किग्रा (171 और 200 किग्रा) वजन उठाकर कांस्य पदक जीता। उन्होंने भी स्नैच वर्ग में नया रिकार्ड बनाया।

पुरुष जूनियर 105 किग्रा वर्ग में लवप्रीत सिंह ने 325 किग्रा (150 और 175 किग्रा) वजन के साथ स्वर्ण पदक जीता जबकि तेजपाल सिंह संधू (105 किग्रा से अधिक) ने 313 किग्रा (135 और 178) वजन उठाकर कांस्य पदक जीता। पूॢणमा पांडे ने जूनियर महिला 90 किग्रा से अधिक वर्ग में रजत पदक जीता। उन्होंने स्नैच में 94 किग्रा और क्लीन एवं जर्क में 121 किग्रा वजन के साथ कुल 215 किग्रा वजन उठाया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News