आस्ट्रेलिया को हराने के लिए मानसिक मजबूती जरुरी: श्रीजेश

punjabkesari.in Saturday, Apr 22, 2017 - 05:07 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान और गोलकीपर पीआर श्रीजेश का मानना है कि सुल्तान अजलान शाह कप जैसे बड़े टूर्नामैंटों में आस्ट्रेलिया जैसी शीर्ष टीम को हराने के लिए मानसिक रूप से मजबूत होना बेहद जरुरी है। 

भारतीय टीम 26वें सुल्तान अजलान शाह कप में भाग लेने के लिये शनिवार रात मलेशिया रवाना होगी। यह टूर्नामेंट सीनियर पुरूष टीम के लिए इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर का पहला बड़ा टूर्नामेंट है। टूर्नामेंट में भारत को आस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, न्यूजीलैंड, जापान और मेजबान मलेशिया से भिडऩा हैं।  श्रीजेश ने कहा कि आस्ट्रेलिया को हराना हमेशा से चुनौतीपूर्ण रहा है। गत वर्ष उनकी टीम में कई अनुभवी और सीनियर खिलाड़ी मौजूद थे। दबाव के क्षणों में वह बेहतरीन प्रदर्शन करती है और हम उसे हर हालत में हराना चाहेंगे। हमारी टीम के पास अनुभवी युवा हैं जो मैच का पासा पलट सकते हैं।

 कप्तान ने कहा कि इस तरह के टूर्नामेंटों में आस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीमों को हराकर आत्मविश्वास बढ़ता है। मेरा मानना है कि आस्ट्रेलियाई टीम की तरह ही भारतीय टीम में भी कई युवा और अनुभवी खिलाड़ी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News