नॉर्वे शतरंज 2017 - एमएलवी से ड्रॉ खेल आनंद की सधी हुई शुरुआत

punjabkesari.in Wednesday, Jun 07, 2017 - 10:18 PM (IST)

नॉर्वे शतरंज 2017 के क्लासिकल शतरंज के मुक़ाबले के पहले राउंड में पाँच बार के विश्व चैम्पियन और वर्तमान विश्व नंबर 8 विश्वनाथन आनंद नें विश्व नंबर6 खिलाड़ी फ्रांस के एमएलवी से ड्रॉ खेलते हुए सधी हुई शुरुआत की काले मोहरो से आनंद नें एमएलवी की किंग पान ओपेनिंग का जबाब कारो कान ओपेनिंग से दिया और संतुलित खेल दिखाते हुए आनंद नें लगातार मोहरो की अदला बदली के बीच मैच 42 चालों में ड्रॉ खेला  । आनंद सहित दुनिया के चोटी के 10 दिग्गज खिलाड़ियों के बीच होने इस महामुकाबले में पहले दिन सिर्फ अमेरिका के नाकामुरा के हाथो जीत का पहला अंक आया उन्होने नीदरलैंड के अनीश गिरि को हराकर अपनी और टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज की ।बाकी सभी मैच ड्रॉ के साथ समाप्त हुए । पहले दिन ही अमेरिका के विश्व नंबर 2 वेसली सो और मेजबान नॉर्वे के विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन के बीच खेला गया मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ । रूस के दिग्गजों पूर्व विश्व चैम्पियन क्रामनिक और मौजूदा विश्व ब्लिट्ज चैम्पियन कर्जाकिन के बीच भी मुक़ाबला ड्रॉ पर छूटा ,अर्मेनिअन दिग्गज अर्नोनियन और अमेरिका के कारुआना के बीच का मुक़ाबला भी ड्रॉ रहा । इस प्रकार पहले दिन नाकामुरा 1 अंक के साथ प्रारम्भिक बढ़त पर आ गए । 

 

निकलेश जैन 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News