क्या आपने कभी देखा है एमएस धोनी का ‘लुंग्गी डांस’ ?

punjabkesari.in Friday, May 19, 2017 - 02:14 PM (IST)

नई दिल्ली:  पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक बेहतरीन खिलाड़ी और जबरदस्त फिनिशर माने जाते हैं लेकिन वह जल्द ही प्रशंसकों को ‘लुंग्गी डांस’ कर अपनी इस छिपी हुई प्रतिभा से भी रूबरू कराएंगे।  

टी 20 में अपनी टीम पुणे  को पहली बार फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले धोनी दरअसल एक विज्ञापन में मशहूर डांसर एवं अभिनेता प्रभु देवा के साथ दिखाई देंगे जिसमें वह दक्षिण भारत शैली में लुंग्गी पहनकर थिरक रहे हैं। इस विज्ञापन में धोनी ने सुनहरे रंग की कमीका और सुनहरे बार्डर वाली सफेद रंग की पारंपरिक लुंग्गी पहनी है।

इसके अलावा क्रिकेटर ने गोल्डन घड़ी भी पहनी है और वह इस अवतार में पूरी तरह दक्षिण भारतीय लग रहे हैं। रांची के रहने वाले धोनी और प्रभु ने इस विज्ञापन में रजनीकांत स्टाइल के कुछ डांस एक्शन भी दिखाए हैं। मैदान पर बेहद शांत रहने वाले धोनी को नाचते हुये देखना उनके प्रशंसकों के लिए निश्चित ही एक अलग अनुभव होगा। इससे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज को पुणे टीम के एक विज्ञापन में भी डांस करते हुये देखा गया था लेकिन इस बार लुंग्गी पहनकर डांस उनका एक अलग ही अंदाज होगा।  

भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ चुके धोनी आज भी अपने अनुभव और जबरदस्त क्रिकेट समझ के लिए क्रिकेट प्रेमियों में मशहूर हैं और मैदान पर उनके शॉट्स के साथ साथ बाइक के शौक, अलग अलग हेयरस्टाइल, उनके व्यक्तिगत जीवन से जुड़े पहलू भी उनके प्रशंसकों में चर्चा का विषय रहते हैं। टी 20 के 10वें संस्करण में सातवीं बार फाइनल खेलना भी धोनी के लिये उपलब्धि है और यदि वह पहली बार पुणे को चैंपियन बनाने में भूमिका अदा करते हैं तो फिर उम्मीद है कि मैदान पर भी उनके प्रशंसकों को उनका लुंग्गी डांस देखने को मिल जाये। टी 20 -10 का फाइनल 21 मई को हैदराबाद में होना है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News