लखनऊ के लिए बड़ी समस्या, हैदराबाद के इन बॉलरों के खिलाफ नहीं चलता कप्तान राहुल का बल्ला

punjabkesari.in Monday, Apr 04, 2022 - 04:32 PM (IST)

खेल डैस्क : लखनऊ सुपर जायंट्स सोमवार को जब सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच खेलनी उतरेगी तो इस दौरान उनके जेहन में यह भी रहेगा कि कप्तान केएल राहुल का हैदराबाद के मौजूदा पांच गेंदबाजों के खिलाफ बल्ला नहीं चलता। हैदराबाद के पास इस बार जो बॉलर हैं, उनके खिलाफ केएल राहुल रन बनते हुए संघर्ष कर रहे हैं या कहें इनके खिलाफ उनका स्ट्राइक ट्वंटी-20 क्रिकेट के हिसाब से काफी कम है। देखें आंकड़े-

केएल राहुल बनाम 
भुवनेश्वर कुमार : 63 गेंद, 73 रन, 1 आऊट, 110 स. रेट
उमरान मलिक : पहली बार खेलेंगे
टी. नटराजन : 7 गेंद, 3 रन, 0 आऊट, 37 स. रेट
वाशिंगटन सुंदर : 18 गेंद, 17 रन, 1 आऊट, 96 स. रेट
श्रेयस गोपाल : 42 गेंद, 40 रन, 0 आऊट, 105 स. रेट

Lucknow Super Giants analysis, Lucknow Super Giants, X factor of the team, Orange Purple Cap contender, IPL 2022, IPL news in hindi, sports news, लखनऊ सुपर जायंट्स एनालिसिस,  एक्स फैक्टर, ऑरेंज पर्पल कैप

आंकड़े साफ है कि केएल राहुल इन गेंदबाजों के खिलाफ खुलकर नहीं खेल पाते। सोमवार को लखनऊ से होने वाले मैच में हैदराबाद इन गेंदबाजों को संभावित तौर पर प्लेइंग-11 में रखेगा। यह कहीं न कहीं लखनऊ फ्रेंचाइजी की फिक्र बढ़ाता भी नजर आ रहा है।

बता दें कि हैदराबाद के खिलाफ खेले गए 10 मुकाबलों में केएल राहुल 325 रन बनाने में सफल रहे हैं जिसमें 3 अर्धशतक शामिल रहे है। हालांकि इस दौरान उनकी ओवरऑल स्ट्राइक रेट 123 ही रही है। 

आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपरजायंट्स का शेड्यूल 

Lucknow Super Giants analysis, Lucknow Super Giants, X factor of the team, Orange Purple Cap contender, IPL 2022, IPL news in hindi, sports news, लखनऊ सुपर जायंट्स एनालिसिस,  एक्स फैक्टर, ऑरेंज पर्पल कैप

4 अप्रैल - सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, शाम 7.30 बजे, डीवाई पाटिल स्टेडियम 
7 अप्रैल - लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, शाम 7.30 बजे डीवाई पाटिल स्टेडियम 
10 अप्रैल - राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, शाम 7.30 बजे, वानखेड़े स्टेडियम 
16 अप्रैल - मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, दोपहर 3.30 बजे, ब्रेबोर्न - सीसीआई 
19 अप्रैल - लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, शाम 7.30 बजे, डीवाई पाटिल स्टेडियम 
24 अप्रैल - लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस, 7.30 बजे, वानखेड़े स्टेडियम 
29 अप्रैल - पंजाब किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, शाम 7.30 बजे, एमसीए स्टेडियम, पुणे 
1 मई - दिल्ली कैपिटल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, दोपहर 3.30 बजे, वानखेड़े स्टेडियम 
7 मई - लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, शाम 7.30 बजे, एमसीए स्टेडियम, पुणे 
10 मई - लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटन्स, शाम 7.30 बजे, एमसीए स्टेडियम, पुणे 
15 मई - लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम राजस्थान रॉयल्स, शाम 7.30 बजे, ब्रेबोर्न - सीसीआई 
18 मई - कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, शाम 7.30 बजे, डीवाई पाटिल स्टेडियम 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News