IND vs NZ : 7 पारियों में 5वां फाइव विकेट हॉल लेकर अक्षर पटेल ने कही यह बात

punjabkesari.in Saturday, Nov 27, 2021 - 07:11 PM (IST)

खेल डैस्क : कानपुर टेस्ट भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल कभी भूल नहीं पाएंगे। न्यूजीलैंड ने अपने ओपनर्स की बदौलत जोरदार शुरूआत करते हुए पहले विकेट के लिए 151 रन जोड़े थे लेकिन इसके बाद अक्षर ने लगातार विकेट निकालकर न्यूजीलैंड को बड़े स्कोर तक जाने से रोक दिया। अक्षर के टेस्ट करियर की यह सिर्फ सातवीं पारी थी जिसमें उनके नाम 5वां फाइव विकेट हॉल दर्ज हुआ। रिकॉर्ड बनाने के बाद अक्षर पटेल ने कहा कि यह एक सपने की शुरुआत जैसा है। 

अक्षर ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट इतना आसान नहीं है। आज कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। न्यूजीलैंड का कल एक भी विकेट नहीं गिरा था। लेकिन आज हमने ढील नहीं दी। हमने हरगेंद पर विकेट लेने की कोशिश नहीं की। बस धैर्य रखा। मैं बेसिक्स पर कायम था और क्रीज का थोड़ा सा इस्तेमाल कर रहा था। मेरी राउंड-आर्म डिलीवरी ट्रैक से बाहर हो रही थी और मैं इसे बहुत अनुकूलित कर रहा था। यही मेरे लिए काम कर गया। ट्रैक धीमा हो गया है जिसका हमें फायदा हुआ। ऊपर से वेरिएबल बाउंस भी बढ़ रहा है।

टेस्ट क्रिकेट में अक्षर पटेल 
2/40 बनाम इंगलैंड
5/60 बनाम इंगलैंड
6/38 बनाम इंगलैंड
5/32 बनाम इंगलैंड
4/68 बनाम इंगलैंड
5/48 बनाम इंगलैंड
5/62 बनाम न्यूजीलैंड

पहले 4 टेस्ट में सर्वाधिक 5 विकेट
6 चार्ली टर्नर
5 टॉम रिचर्डसन / रॉडनी हॉग / अक्षर पटेल
4 फ्रेड स्पोफोर्थ / सिड बान्र्स / निक कुक / वर्नोन फिलेंडर
भारत के लिए रिकॉर्ड : एल शिवरामकृष्णन और नरेंद्र हिरवानी 3-3


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News