महिला हॉकी: भारत ने दूसरे मुकाबले में भी दर्ज़़ की जीत, बेलारूस को 2-1 से दी मात

punjabkesari.in Saturday, Mar 04, 2017 - 12:14 PM (IST)

भोपाल: भारतीय महिला हाकी टीम का यहां चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन जारी है, जिसने आज यहां दूसरे मैच में बेलारूस पर 2-1 से जीत दर्ज की।  

भारत ने नौंवे मिनट में पेनल्टी कार्नर हासिल कर अच्छी शुरूआत की। स्ट्राइकर रानी ने पेनल्टी कार्नर को सफलतापूर्वक गोल में तब्दील कर टीम को 1-0 से आगे कर दिया। हालांकि बेलारूस ने अगले दो क्वार्टर में अच्छा खेल दिखाया और भारतीय महिलाओं को रोके रखा। उसने मजबूत डिफेंस के बूते उन्हें सर्कल के अंदर ज्यादा मौके नहीं लेने दिए। 36वें मिनट में श्वेतलाना बाहुशेविच ने बेलारूस के लिये बराबरी गोल दागा जो शानदार फील्ड गोल था।  

उन्होंने भारतीय महिलाओं को रोकना जारी रखा लेकिन 60वें मिनट में पेनल्टी कार्नर मेजबान टीम के लिये अहम साबित हुआ। लालरेमसियामी ने इसे गोल में बदला। भारत अब टैस्ट सीरीज में 2-0 से आगे है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News