हाकी इंडिया ने जूनियर महिला शिविर के लिए 33 संभावितों का किया ऐलान

punjabkesari.in Tuesday, Jun 13, 2017 - 01:30 PM (IST)

नई दिल्ली: हाकी इंडिया ने बेंगलूर के साइ सेंटर में लगने वाले जूनियर महिला हाकी टीम के शिविर के लिए 33 संभावित खिलाड़ियों का चयन किया है। इन्हें हाकी इंडिया के हाइ परफार्मेंस निदेशक डेविड जान के मार्गदर्शन में गहन प्रशिक्षण दिया जाएगा ।   इन्हें प्रशिक्षण जूनियर महिला टीम के कोच बलजीत सिंह सैनी देंगे। संभावितों का चयन कौशल, रफ्तार, खेल की समझ के आधार पर किया गया है। इनका शिविर तीन जुलाई तक चलेगा ।   

जान ने कहा , हमारा दीर्घकालिन लक्ष्य है जिसमें ओलंपिक 2020 और 2024 और जूनियर विश्व कप 2020 शामिल है । यह काफी प्रतिभाशाली समूह है और मुझे यकीन है कि इसमें से कुछ लड़कियां सीनियर टीम में जगह बनाएंगी।  

जूनियर संभावित समूह 

गोलकीपर : खुशबू, बिशू देवी के , चंचल 

डिफेंडर : प्रियंका, सलिमा टेटे, अस्मिता बारला, अलका डुंग डुंग , उमरा, गगनदीप कौर, अंतिम, मनीषा गौतम, इशिका चौधरी, सुप्रिया मुंडू   

मिडफील्डर : महिमा चौधरी, सुमन देवी, सुनीता यादव, मरियाना कुजुर, ज्योति, मंजू चौरसिया, बलजीत कौर, साधना सेंगर, जीवन किशोरी टोप्पो, प्रिमांजलि टोप्पो   

फारवर्ड : संगीता कुमारी, लालरेमसियामी, दीपिका सोरेंग, मुमताज खान, लालरिंदिकी , अमरिंदर कौर, जान्हवी प्रधान, योगिता बोरा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News