भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड से 0-5 से गंवाई सीरीज

punjabkesari.in Saturday, May 20, 2017 - 04:56 PM (IST)

हैमिल्टन: भारतीय सीनियर महिला हॉकी को न्यूजीलैंड के खिलाफ 5वें और आखिरी मुकाबले में 2-6 से शिकस्त झेलनी पड़ी जिसके साथ ही उसने 5 मैचों की टैस्ट सीरीज 0-5 से एकतरफा अंदाज में गंवा दी है। 

 न्यूजीलैंड ने पिछले चारों मैच जीतने के बाद आखिरी मैच में भी सहजता से जीत दर्ज की और पहले क्वार्टर के चौथे मिनट में ही ओलिविया मैरी ने कमाल के मैदानी गोल से 1-0 की बढ़त बना ली। मैच के 15 मिनट तक वह जबरदस्त ढंग से खेलती रहीं और एक और मैदानी गोल दाग अपना दूसरा गोल किया और न्यूजीलैंड को भी 2-0 से आगे कर दिया।  

भारतीय टीम ने दूसरे क्वार्टर में वापसी की कोशिश कर बेहतर प्रयास किये और 22वें मिनट में पेनल्टी कार्नर हासिल किया। दीप ग्रेस एका ने पेनल्टी कार्नर पर गोल करते हुये भारत के लिए पहला गोल दागा। 5 मैचों की सीरीज में यह ग्रेस का दूसरा पेनल्टी कार्नर गोल था। हालांकि न्यूजीलैंड ने अपना संघर्ष जारी रखा और पिप्पा हेवार्ड ने 27वें मिनट में मेजबान टीम के लिये तीसरा गोल दाग दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News