प्रतिबंध के खिलाफ अपील करेंगे आस्ट्रेलियाई तैराक

punjabkesari.in Friday, Jun 09, 2017 - 04:10 PM (IST)

मेलबोर्न: आस्ट्रेलिया के फ्रीस्टाइल तैराक थामस फ्रेजर होम्म अपने ऊपर लगे एक वर्ष के प्रतिबंध के खिलाफ वैश्विक खेल अदालत (कैस) में अपील करेंगे।  

ऑस्ट्रेलिया तैराकी संघ ने शुक्रवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि अंतर्राष्ट्रीय तैराक संघ (फीना) द्वारा 25 वर्षीय थामस पर एंटी डोपिंग टेस्ट में अनुपस्थित रहने के कारण एक वर्ष का प्रतिबंध लगाया गया था। थामस इस प्रतिबंध के खिलाफ सर्वोच्च खेल अदालत खेल पंचाट के समक्ष अपील करेंगे।  थामस ने 2015 में विश्व चैंपियनशिप में 200 मीटर फ्रीस्टाइल रिले स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था। वह इसके बाद हुए 3 डोप टेस्टों में अनुपस्थित रहे थे।   

आस्ट्रेलियाई तैराकी संघ ने एक बयान में कहा कि थामस फीना के इस प्रतिबंध से बेहद आहत हैं और वह इस प्रतिबंध के खिलाफ अपील करेंगे थामस के वकील टिम फुलर ने कहा कि दिक्कत विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी के साफ्टवेयर के साथ है जिसने थामस के टैस्ट में बाधा खड़ी की। हम इस निर्णय के खिलाफ खेल पंचाट में अपील करेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News