अंडर-17 विश्व कप में आमंत्रित किया जाएगा पूर्व खिलाडिय़ों को

punjabkesari.in Tuesday, Sep 12, 2017 - 07:05 PM (IST)

कोलकाता: फीफा अंडर-17 विश्व कप की स्थानीय आयोजन समिति (एलओसी) यहां साल्ट लेक स्टेडियम में होने वाले मैचों को देखने के लिये शहर के सभी पूर्व फुटबालरों को निमंत्रण भेजेगी। एलओसी ने इस संबंध में पश्चिम बंगाल में फुटबॉल का संचालन करने वाली इंडियन फुटबाल महासंघ से पूर्व खिलाडिय़ों की सूची मांगी है। विश्व कप की छह से 28 अक्तूबर तक मेजबानी करने वाले सभी छह शहरों में स्थानीय खिलाडिय़ों को मैच देखने का आमंत्रण भेजा जायेगा।

एलओसी के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘ हम राज्य संघों से मिली सूची के अनुसार खिलाडिय़ों को आमंत्रित करेंगे। राज्य संघ ही स्थानीय खिलाडिय़ों की पहचान कर सकते हैं। इसे सभी छह मेजबान शहरों में अपनाया जायेगा।’’ खिलाडिय़ों के अलावा एलओसी ने साल्ट लेक स्टेडियम में होने वाले मैचों के लिये एक खास दंपत्ति को निमंत्रण देने का फैसला किया है। यह दंपति 84 वर्षीय पन्नालाल चटर्जी और उनकी 75 साल की पत्नी चैतालि हैं जिन्होंने 1982 में स्पेन में हुये विश्व कप से लेकर अब तक प्रत्येक विश्व कप के मैच स्टेडियम में बैठकर देखे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News